कलेक्टर ने राजनीतिक दलों की ली बैठक

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु एक-एक बीएलए कर सकते हैं नियुक्त
राजनांदगांव 17 मार्च 2025। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टारेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने सभी मतदान केन्द्रों के लिए एक-एक बीएलए नियुक्त करने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा, जिससे छूटे हुए मतदाताओं का नाम शत प्रतिशत मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु एक बीएलए प्रत्येक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल द्वारा नियुक्त किया जा सकता है। अब तक किसी भी दल द्वारा बीएलए नियुक्त नहीं किया गया है। प्रत्येक बीएलए की नियुक्ति हेतु पृथक-पृथक फार्म भरना अनिवार्य है। बीएलए नियुक्त नहीं होने की वजह से मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बीएलए के रहने से वाद-विवाद की स्थिति निर्मित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2025 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाले व्यक्ति ऑनलाईन के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ सकते हैं। वोटर सर्विस पोर्टल व मतदाता हेल्पलाइन ऐप https://voters.eci.gov.in व Voter help Line App की सहायता से मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदाता पंजीकरण, संशोधन एवं विलोपन के लिए ऑनलाईन फॉर्म भरने, ई-इपिक डाऊनलोड करने, डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची डाउनलोड करने, शिकायत करने, मतदान केन्द्र का विवरण खोजने का कार्य आसानी से कर सकते हैं। साथ ही वोटर आईडी कार्ड के साथ आधार लिंक करने के लिए फार्म 6बी ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते है।
उप निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र में 800 से 1200 मतदाता रखे जायेंगे तथा मतदाताओं को अपने घर से मतदान केन्द्र तक 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय नहीं करना पड़ेगा। जिले में 93 मतदान केन्द्र 1200 से अधिक मतदाता वाले है। जर्जर एवं पुराने भवन के स्थान पर उसी क्षेत्र में नये बने भवन को मतदान केन्द्र के रूप में प्रस्तावित किया जाएगा। एक स्थान पर यथासंभव तीन से अधिक मतदान केन्द्र स्थापित नहीं किया जाएगा। निजी भवन के स्थान पर उसी क्षेत्र के शासकीय भवन को मतदान केन्द्र के रूप में स्थापित किया जाएगा। राजनांदगांव जिले अंतर्गत चार विभानसभा क्षेत्र आते है। जिनमें मतदान केन्द्रों की संख्या 1006 है। राजनांदगांव जिला अंतर्गत 840 मतदान केन्द्र, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत 97 मतदान केन्द्र एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत 69 मतदान केन्द्र है।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के दौरान चारों विधानसभा में कुल 17 हजार 613 नये नाम मतदाता सूची में जोड़े गये एवं कुल 8029 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किया गया। मृत एवं स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किये जाने के लिए राजनीतिक दलों से ऐसे व्यक्तियों की सूची प्राप्त कर कार्यवाही की जाएगी। सतत् अद्यतीकरण के तहत 40 प्रतिशत से दिव्यांगता वाले मतदाताओं की पहचान कर मतदाता सूची में फार्म 8 भरकर दिव्यांगता अंकित किया जाएगा, जिससे मतदान के दौरान उन्हें आवश्यक सुविधा प्रदान किया जा सके। 18-19 आयु वर्ग को मतदाता के रूप में पंजीकृत किये जाने हेतु स्कूल व कॉलेज के नये सत्र प्रारंभ होने पर विशेष अभियान चलाया जायेगा। 1 अप्रैल 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्तियों के नाम ऑनलाईन आवेदन के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि कोमल सिंह राजपूत, अरूण शुक्ला, रूपेश दुबे, कमलजीत, भूपेश तिवारी, समसूल आलम, रघुवीर वाधवा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।