सोनई रूपई मंदिर में नवरात्र की तैयारी
महासमुंद। ग्राम खट्टी में चैत्र नवरात्र पर्व पर माता सोनई रूपई मंदिर में मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलिए किए जाएंगे। 30 मार्च घटना स्थापना श्री शैलपुत्री, बेदी पूजन प्रात: 11.36 से 12.24 बजे तक, 2 अप्रैल बुधवार को स्कंद माता एवं शृंगार पूजन 8 बजे से, 5 अप्रैल महागौरी पूजन कार्यक्रम शाम 4 बजे होगा। उक्त जानकारी सुभाष शर्मा, होरीलाल साहू, कमलेश कुमार ध्रुवंशी, गजेंद्र साहू, भुपेंद्र साहू ने दी।