विभिन्न पदों पर भर्ती, दावा-आपत्ति 21 तक

उत्तर बस्तर कांकेर 13 मार्च 2025/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई में विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि जिला स्तर पर संरक्षण अधिकारी (संस्थागत), परामर्शदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखापाल एवं आउटरीच वर्कर के कुल 06 स्वीकृत पद तथा चाईल्ड हेल्प लाईन (1098) अंतर्गत परियोजना समन्वयक, परामर्शदाता, सुपरवाईजर, केसवर्कर के कुल 08 स्वीकृत पद एवं किशोर न्याय बोर्ड, बालक कल्याण समिति अंतर्गत कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री आपरेटर के कुल 02 स्वीकृत पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।
उन्होंने जानकारी दी है कि प्राप्त आवेदन पत्रों की जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा स्क्रूटनी के पश्चात परीक्षण कर पात्र, अपात्र की प्रारम्भिक सूची तैयार की गयी है। इस सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट www.kanker.gov.in एवं कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कांकेर के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है, जिसका अवलोकन कर सकते हैं। संबंधित आवेदकों के द्वारा उपरोक्त सूची अनुसार 21 मार्च कार्यालयीन समय शाम 5:30 बजे तक दावा, आपत्ति कर सकते हैं। दावा, आपत्ति अप्राप्त होने पर कार्यालय में प्रदर्शित सूची को अंतिम मानी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि आवेदक अपनी दावा, आपत्ति रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट एवं कोरियर के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम,
ईमेल या कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगी।