दुर्गा मंदिर में ‘फागुन के रंग माता के संग’ का आयोजन आज
महासमुंद। स्थानीय बरोंडा चौक स्थित मां भवानी दुर्गा मंदिर में 13 मार्च की शाम 5 बजे से फागुन के रंग माता के संग फाग महोत्सव का आयोजन किया गया है। पारंपरिक फाग का गायन शाम 5 बजे से नगाड़ों की थाप पर होगा। साथ ही अबीर गुलाल फूलों से होली उत्सव मनाया जाएगा। रात्रि 8 बजे महाकाल मुक्तिधाम समिति द्वारा माता की आरती के अलावा माता रानी की आकर्षक झांकी प्रस्तुति होगी। जिसमें उपस्थितजन फूलों से होली खेलेंगे। मंदिर के राजेश लूनिया, संजय शर्मा ने बताया कि आयोजन को लेकर नगर पुराहित पं. पंकज तिवारी के सानिध्य में बैठक हुई। जिसमें नगर के प्रबुद्धजन राजेश्वर खरे, हेमंत द्विवेदी, मनीष शर्मा, भाऊराम साहू, भरत ठाकुर, बाबूलाल साहू, अग्रज शर्मा, मूलचंद लढ्ढा, दिलीप जैन, श्रवण चंद्राकर, संतोष शुक्ला, रामनिवास चंद्राकर, नंदकुमार साहू, विक्रम सिंह ठाकुर, विपिन शर्मा, डॉ तरूण साहू, डा. अनिरूद्ध कसार, होरीलाल पांडेय, दीपक तिवारी, चोवाराम साहू, प्रदीप वर्मा, राजेश नायक, दिपाली चंद्राकर, मधु शर्मा, पंकज चंद्राकर, नरेश साहू, गौरव चंद्राकर, गणेशराम आदि मौजूद रहे।