वॉक इन इंटरव्यू 19 को
गरियाबंद 13 मार्च 2025/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर गरियाबंद में दैनिक कार्यों के सचालन हेतु पैरा लीगल कार्मिक, वकील 01 पद, पैरा मेडिकल कार्मिक 01 पद एवं सुरक्षा गार्ड, नाईट गार्ड के 03 पद सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि उक्त सेवा प्रदाता पदों के लिए सभी पात्र अभ्यर्थियों का वॉक इन इंटरव्यू 19 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत गरियाबंद के सभाकक्ष में रखा गया है। संबंधित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार सूचना पत्र पंजीकृत डाक, मोबाईल नंबर में सूचना दिया जायेगा। वाक इन इंटरव्यू में आवेदन पत्र में संलग्न मूल दस्तावेज जैसे- शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, पहचान आधार कार्ड एवं अन्य के साथ निर्धारित तिथि, समय व स्थान में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थिति नहीं देने पर स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।