कलेक्टर ने होली त्यौहार के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने जारी किए जरूरी आदेश
गरियाबंद 13 मार्च 2025/ कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने होली त्यौहार के दौरान 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14 मार्च को होली का त्यौहार के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में जरूरी निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को सचेत रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसके तहत पर्याप्त संख्या में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। होली के अवसर पर अवैध शराब की तस्करी एवं बिकी अपेक्षाकृत बढ़ जाती है, जो कई बार कानून-व्यवस्था बिगड़ने का एक कारण साबित होती है, अतः आबकारी विभाग को सक्रिय करते हुये तत्परतापूर्वक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। त्योहार के दौरान मारपीट एवं सम्बन्धित अपराध अपेक्षाकृत ज्यादा घटित होने की संभावना रहती है, और पुलिस को त्वरित कार्यवाही के लिये मेडिको लीगल सलाह की आवश्यकता पड़ती है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पर्याप्त डॉक्टर्स की तैनाती एवं उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।