उल्लास अभियान की बैठक संपन्न

रविवार 23 मार्च को महापरीक्षा का आयोजन
राजनांदगांव 11 मार्च 2025। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला साक्षरता प्राधिकरण अंतर्गत संचालित उल्लास अभियान की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय व्यापी महापरीक्षा अभियान बुनियादी साक्षरता एवं संध्या ज्ञान आंकलन परीक्षा एवं उन्मुखीकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस संबंध में जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता रश्मि सिंह ने बताया कि आगामी 23 मार्च 2025 दिन रविवार को महापरीक्षा अभियान आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। आयोजित इस परीक्षा में परीक्षार्थी अपनी सुविधा के अनुसार उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल हो सकते हंै। इसके लिए जिले के 717 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों में संकुल प्रभारी प्रश्र पत्र पहुंचायेंगे। परीक्षा के बाद प्रश्र पत्रों का मूल्यांकन किया जाएगा। इस परीक्षा की तैयारियों के संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारियों को विकासखंड स्तर पर बीईओ एवं एबीओ की बैठक लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करने कहा गया है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।