कृषकों ने 180 एकड़ में मक्का फसल में किया परिवर्तन

ग्रामा खोभा में किसानों को दिया गया कृषक प्रशिक्षण
राजनांदगांव 11 मार्च 2025। कृषि विभाग द्वारा एक्सटेंशन रिफॉर्म आत्मा योजना अंतर्गत छुरिया विकासखंड के ग्राम खोभा में कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में किसानों को बताया गया कि भू-जल स्तर गिरता जा रहा है। आने वाले पीढ़ी के लिए जल संरक्षण एवं भू-जल स्तर में वृद्धि करने की आवश्यकता है। प्रशिक्षण में किसानों को धान के बदले कम पानी की खपत वाली फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जल संरक्षण की आवश्यकता को समझते हुए ग्राम खोभा के कृषकों ने 180 एकड़ में मक्का फसल में परिवर्तन किया है। रबी सीजन में छुरिया विकासखंड में 1400 एकड़ में मक्का फसल बुवाई किया गया है। वन क्षेत्र होने के बाद भी कृषकों में काफी उत्साह है। मक्का फसल कृषकों के जीवन में आर्थिक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कृषकों ने खरीफ सीजन में भी टिकरा भाटा जमीन से मक्का लगाने के लिए उम्मीद जताया है। प्रशिक्षण में सरपंच मनीष वाल्दे, उप सरपंच मेघनाथ चंद्रवंशी, कृषि विकास अधिकारी जीपी सहाड़े, आत्मा योजना प्रभारी सुदेश पटेल, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुकेश पडवार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मोनिका टिकरिया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मोनिका साहू एवं बड़ी संख्या में कृषक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।