खाते से पैसा निकालने की बात पर मारपीट

महासमुंद। खाते से पैसा निकालने की बात पर ग्राम संतपाली में एक परिवार में मारपीट हो गई। संतपाली निवासी सुलोचना निषाद ने पुलिस को बताया कि 9 मार्च की रात करीब 9 बजे वह घर में थी उसी समय घर के सामने गली में देवर सुरेश निषाद ने आकर शामिलात खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए हो कहकर गाली -गलौज करने लगा। वह और उनका बेटा बसंत कुमार निषाद घर के बाहर आए तो मारपीट की। बाद देवर सुरेश की पत्नी मनोरमा निषाद और उनकी मां कांति बाई वहां आकर सुरेश निषाद को उसके घर लेकर चले गए। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि कुछ देर बाद सुरेश निषाद का लड़का चित्रकांत डंडा लेकर आया, जिस पर वह, मेरा बेटा बसंत कुमार, बहू संजीता निषाद एवं बेटी बसंती निषाद आए तो चित्रकांत गाली-गलौज करने लगा। साथ ही उसने प्रार्थिया, उसकी बहू संजीता व बेटी बसंती निषाद, बेटे बसंत निषाद से मारपीट करने लगा। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।