कौशिक को आने जाने में अब नही होगी परेशानी, कलेक्टर ने तुरंत दिलवाई मोटराइज्ड ट्राइसिकल
गरियाबंद 11 मार्च 2025। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में 26 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए। आज आयोजित जनदर्शन में ग्राम पोंड के दिव्यांग कौशिक ने कलेक्टर दीपक अग्रवाल को आवेदन देकर बताया कि दिव्यांग होने के कारण उनको आने जाने में परेशानी होती है। जिसके कारण जीवन यापन में कठिनाई आ रही है। इस समस्या पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित कर दिव्यांग कौशित को तत्काल मोटराइज्ड ट्राईसिकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनदर्शन समाप्ति पश्चात दिव्यांग कौशिक को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और हेलमेट प्रदान कर बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कौशिक ने मोटराइज्ड ट्राइसिकल मिलने पर खुशी जताते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल का आभार जताया।
इसी प्रकार जनदर्शन में ग्राम बासीन के ज्ञानिक सेन ने भूमि त्रुटि सुधार करने, ग्राम दिवना के राजेन्द्र कुमार ने बैंक में जमा राशि को निकालने हेतु सहायता प्रदान करने, ग्राम पीपरछेड़ी के समस्त ग्रामवासियों ने खेल मैदान के लिए जमीन आरक्षित करने, ग्राम हरदीभाठा की पुराईन बाई पटेल ने बिल सुधार करने एवं कृषि पंप विद्युत देयक में फ्लैट रेट छुट प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।