जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति का गठन
महासमुंद 10 मार्च 2025। सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति का गठन किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा आदेश जारी किया गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। समिति में नामांकित अधिकारी इस प्रकार हैं अध्यक्ष अपर कलेक्टर (अथवा डिप्टी कलेक्टर), सदस्य श्रीमती प्रभा मारकण्डेय (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अंत्यावसायी) अनुसूचित जाति वर्ग, श्री रामकुमार ध्रुव (जिला परिवहन अधिकारी) अनुसूचित जनजाति वर्ग, श्री संजय कुमार चौधरी (जिला कोषालय अधिकारी) अन्य पिछड़ा वर्ग, श्री जयमंगल पटेल (अनुसंधान सहायक, टीआरटीआई रायपुर) विषय विशेषज्ञ, संबंधित जिले के अ.जा.क. पुलिस थाने में पदस्थ उपपुलिस अधीक्षक और सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास महासमुंद (सदस्य सचिव) शामिल है। इस समिति का कार्य जिला स्तर पर जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन करना होगा, जिससे प्रमाण पत्रों की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे।