समन्वय एवं निगरानी व सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, सांसद हुए शामिल

दंतेवाड़ा, 10 मार्च 2025। सांसद महेश कश्यप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा), सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के विकास कार्यों की अत्यावश्क व प्राथमिकता के कार्यों की स्वीकृति पर चर्चा की गई। सांसद ने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के पहल से जिले में बेहतर कार्य हुए हैं। अतः सभी विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य कर जिले को प्रगति की ओर अग्रसर करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दन्तेवाड़ा जिला हर दृष्टि से संपन्न क्षेत्र है परन्तु पूर्व में दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण जिले के कई क्षेत्र पिछड़ गए है। अतः ऐसे लक्षित क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा में लाना हम सब का कर्तव्य है। इसके अलावा जो लोग वापस मुख्यधारा से जुड़ रहे है उनके सामाजिक एवं आर्थिक पुनर्वास की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। और उन्हें खुशी है कि प्रशासन द्वारा ऐसा पहल किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने धरती आबा जनजाति ग्राम आदर्श, उत्कर्ष अभियान योजना का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र शासन द्वारा जनजाति ग्रामों के सार्वभौमिक उत्थान के लिए इस योजना को प्रारंभ करने के साथ-साथ बजट भी निर्धारित किया गया है। जिसमें 18 विभागों की विशेष योजनाएं संचालित होगीं। इस योजना के दायरे में बस्तर संसदीय क्षेत्र के 14 सौ ग्राम आएगें। अतः संबंधित विभागों का दायित्व होगा कि वे अपनी योजनाओं को धरातलीय क्रियान्वयन कर योजना को लक्ष्य प्राप्ति तक पहुचाएं। इसके साथ ही बैठक में एजेंडा अनुसार चालू वर्ष में मनरेगा के स्वीकृत कार्यों के भौतिक वित्तीय प्रगति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कार्यरत बीसी सखी, की अद्यतन स्थिति, बैंक लिंकेज की प्रगति, लखपति दीदी योजना अन्तर्गत लक्ष्य एवं प्राप्ति, जिला स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत लक्ष्य की प्राप्ति, जिले में छ.ग स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अन्तर्गत नये ट्रांसफार्मर की स्थापना, मोबाइल टावरों का ऊर्जीकरण के.व्ही. सबस्टेशन निर्माण, नियद नेल्लानार योजना विद्युतीकरण, आदिवासी विकास विभाग अन्तर्गत छात्रावास, आश्रम सुविधा,भोजन सहाय योजना, छात्रगृह योजना, विशेष शिक्षण केन्द्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, रबी क्षेत्राच्छादन अन्तर्गत बीज उपलब्धता, भण्डारण, वितरण,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत प्रगतिरत सड़के, के अलावा महिला बाल विकास, उद्यानिकी शिक्षा, स्वास्थ्य विभागों से संबंधित योजनाओं का भी गहन समीक्षा की गई। बैठक के अंत में सांसद श्री कश्यप ने कहा कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की आगामी बैठक में लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाने के लिए विभाग अभी से रणनीति बनाए। साथ ही कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि बैठक में दिए गए निर्देशानुसार सभी विभाग कार्य करेंगे जिसकी समय सीमा की बैठक में नियमित रूप से समीक्षा की जावेगी। बैठक के अंत में सड़क सुरक्षा समिति के एजेंडे के तहत यातायात व सड़क सुरक्षा के मुद्दों पर भी समीक्षा की गई। इसके अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं, दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हांकन करने, नशे में वाहन चालकों पर कार्यवाही, कैमरे को दुरुस्त कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कंुजाम, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, एवं विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।