ग्रामीणों को दिया गया लाख, कोसा व मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण
कोण्डागांव, 7 मार्च 2025। वनमंडल केशकाल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र-बड़ेराजपुर के नर्सरी गोविंदपुर में केशकाल वन मंडलाधिकारी एन. गुरूनाथन की उपस्थिति में मधुमक्खी पालन, लाख पालन एवं कोषा पालन हेतु कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में विकास मित्र संस्था से डॉ. धनराज कुलदीप, मधुमक्खी एवं लाख पालन विशेषज्ञ, डॉ. रायसिंह मेश्राम मधुमक्खी पालन विशेषज्ञ, डॉ. पी. रेडड़ी वैज्ञानिक कोषा प्रशिक्षण केन्द्र बस्तर एवं श्री टी. एच. सिद्धिकी रेशम कीट पालन विशेषज्ञ द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को मधुमक्खी पालन, लाख पालन एवं कोषा, रेशम कीट पालन के संबंध में चर्चा किया तथा ग्रामीणों को उसके पालन की विधि, उपयोग एवं होने वाली आय वृद्धि तथा लाभ की जानकारी दी गई। वनमंडलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से वनों को आग से बचाने हेतु ग्रामीणों से आग्रह किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में केशकाल उप वन मंडलाधिकारी श्रीमती सुषमा जे. नेताम, वन परिक्षेत्र अधिकारी मिर्जा फिरोज बेग, हेमलाल पुजारी, के.के. ठाकुर, राधेश्याम कश्यप, संदीप नेताम, मुलचंद मरकाम, महेश कोर्राम, बृजलाल नेताम, वन प्रबंधन समिति गोविंदपुर का अध्यक्ष भुवन मरकाम, ग्रामीण कांता पुजारी, तुलसी मरकाम, मेहत्तर कोर्राम, श्यामलाल कोर्राम एवं सैकड़ों ग्रामीण एवं वनकर्मचारी उपस्थित थे।