बलरामपुर -रामानुजगंज में नपा अध्यक्ष व पार्षदों का शपथ ग्रहण, एसडीएम ने दिलाई शपथ
बलरामपुर 08 मार्च 2025। नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत बलरामपुर एवं रामानुजगंज में नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्षों और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कृषि मंत्री रामविचार नेताम एवं सांसद चिंतामणि महाराज की उपस्थिति में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
बलरामपुर के बाजार पारा स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम अमित कुमार श्रीवास्तव ने अध्यक्ष लोधी राम एक्का और पार्षदों को शपथ दिलाई। साथ ही, उपाध्यक्ष पद के लिए दिलीप सोनी को निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल, गणमान्य नागरिक ओमप्रकाश जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। रामानुजगंज के गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम देवेंद्र प्रधान ने नव निर्वाचित अध्यक्ष रमन अग्रवाल और पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर श्रीमती शीला जायसवाल निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुईं।
कृषि मंत्री श्री नेताम ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए नगर विकास में उनकी सक्रिय भूमिका की अपेक्षा जताई।