पान दुकान में सट्टेबाजी, एक पकड़ाया
महासमुंद। बागबाहरा के वार्ड नंबर 11 आजाद चौक के पान ठेला में सट्टेबाजी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वार्ड 11आजाद चौक बागबाहरा में रामनारायण उर्फ चेरू बघेल (37) को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा। आरोपी से तीन नग पन्ना, एक नग डाट पेन, 1150 रुपये नगद, मोबाइल जब्त किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।