राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईव्हीएम मशीन का रेण्डमाईजेशन
दंतेवाड़ा, 04 फरवरी 2025। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यदि नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु जिले में पर्याप्त मात्रा में ई.व्ही.एम. मशीन उपलब्ध है तो प्रत्येक वार्ड के लिए एक रिजर्व मशीन तैयार किया जाना है। उक्त निर्देश के परिपालन में वेयर हाउस में उपलब्ध 42 अतिरिक्त सी.यू. (कंट्रोल यूनिट) एवं 34 बी.यू. (बैलेट यूनिट) मशीनों का प्रथम पूरक रेण्डमाईजेशन के साथ-साथ द्वितीय रेण्डमाईजेशन के अन्तर्गत 143 सी.यू.(कंट्रोल यूनिट) एवं 144 बी.यू (बैलेट यूनिट) मशीनों का रेण्डमाईजेशन राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान राजनैतिक दलों की प्रतिनिधि, सामान्य प्रेक्षक अरविन्द शर्मा, उप निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा, उपस्थित थे।