सीजे सिन्हा ने जिला-सत्र न्यायालय परिसर में सब पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया

रायपुर। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने 1 मई को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर रायपुर में सब पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया। उदघाटन समारोह में न्यायमूर्ति पार्थ प्रतीम साहू, उच्च न्यायालय एवं पोर्टफोलियो जज जिला रायपुर भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में न्यायमूर्तिगण छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, रजिस्ट्रार जनरल एवं रजिस्ट्री के अन्य अधिकारीगण, छत्तीसगढ राज्य न्यायिक अकादमी के समस्त अधिकारी, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारीगण, सभी जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश, वर्चुअल माध्यम से उपस्थित हुए। प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रायपुर के न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य सदस्य, पोस्ट ऑफिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकारगण, मीडिया कर्मी भी उपस्थित हुए।