शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें, कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

 

कोंडागांव, 31 दिसंबर 2024। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के छात्रावासों और आश्रमों में ‘स्वस्थ परिसर-स्वस्थ जीवन’ अभियान जाएगा। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मंगलवार समय-सीमा की बैठक में इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत सभी छात्रावासों को मलेरिया मुक्त बनाने सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे, नियमित सफाई, टीकाकरण, सिकलसेल जांच और एनीमिया मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किए जाएंगे। इसके अलावा योग व व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। उन्होंने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित कोई मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। साथ ही लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।कलेक्टर ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम और अपार आईडी बनाने के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और शिक्षा विभाग को इन कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सक्षम आंगनबाड़ी उन्नयन कार्य के प्रगति की जानकारी ली। साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की समीक्षा भी की। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।