प्रधानमंत्री आवास योजना, जगिता बाई के पक्के मकान का सपना पूरा
उत्तर बस्तर कांकेर 31 दिसंबर 2024। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के जरूरतमंद गरीब परिवारों के पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है और कच्चे घर में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल रही है। ग्राम दसपुर की निवासी श्रीमती जगिता बाई पटेल को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ है। इस योजना के अंतर्गत सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में उनके स्वीकृत आवास का भूमिपूजन विधायक आशाराम नेताम और कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने किया। श्रीमती जगिता बाई ने इस खास अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि उनके घर की नींव के उद्घाटन अवसर पर स्वयं विधायक और कलेक्टर ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मिट्टी के कच्चे घर से निजात मिलना बेहद खुशी की बात है। यह सपना बहुत जल्द ही साकार होने वाला है। श्रीमती जगिता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके जीवन की सबसे बेशकीमती सौगात मिली है। उनके पति सरजू पटेल ने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों के लिए आशा की किरण बनकर उभरी है।