युवा उत्सव के तहत 3 को विकासखण्डों व 7 जनवरी को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
दंतेवाड़ा, 31 दिसंबर 2024। जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 3 जनवरी को समस्त विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित किया जावेगा साथ ही जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता 7 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित होगी। इस रंगारंग आयोजन में सामूहिक लोक नृत्य, लोक गीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोग गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तव्य कला, तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाईल्स, कृषि उत्पाद एवं रॉक बैंड (केवल जिला स्तर पर) जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स, खो-खो, हॉकी जैसे खेलों को भी शामिल किया गया है।