आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के निर्देश

राजनांदगांव 30 दिसम्बर 2024। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता संबंधित क्षेत्रों में लागू कर दी जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने आयोग के निर्देशानुसार सभी शासकीय विभागों एवं उनके अधीन सार्वजनिक उपक्रमों, मण्डलों, निगमों के कर्मचारियों को निर्वाचन कार्यक्रम घोषणा दिनांक से निर्वाचन परिणामों की घोषणा दिनांक तक आदर्श आचरण संहिता का पालन करने निर्देशित किया है।