स्ट्रांग रूम की नियमित वीडियोग्राफी व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश

छिन्दवाडा । लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 छिन्दवाड़ा के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदान के बाद ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी मशीने शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में संधारित की गई है। जिसका निरीक्षण प्रतिदिन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह द्वारा किसी भी समय किया जायेगा एवं स्ट्रांग रूम पर निरंतर 24X7 मजिस्ट्रीयल ड्यूटी के लिये अधिकारी की नियुक्ति की गई है। जिसके लिये आवश्यक घटनाओं एवं निरीक्षण की वीडियोग्राफी कराया जाना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. द्वारा जारी पत्र के परिपालन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में स्ट्रांग रूम शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में नियमित वीडियोग्राफी व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे ने इस संबंध में नोडल अधिकारी वीडियोग्राफी जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिये है कि 4 जून 2024 मतगणना तक 24X7 वीडियोग्राफी की व्यवस्था के लिये अधिकृत कर वीडियोग्राफर नियुक्त करें एवं इस कार्यालय को अधिकृत व्यक्तियों की जानकारी मोबाईल नंबर सहित उपलब्ध करायें।