अकेले जीवन काट रही बिमला बाई को महतारी वंदन योजना से मिली संबलता, जताया सीएम का आभार
बालोद, 30 नवम्बर 2024। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में संचालित महतारी वंदन योजना राज्य के महिलाओं को आर्थिक संबलता प्रदान करने तथा उन्हे आत्मनिर्भर कारगर माध्यम बन गया है। समाज के सभी वर्गों के महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होने के कारण यह योेजना राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत निर्णायक साबित हो रहा है। इसका उदाहरण 57 वर्षीय एकाकी महिला बिमला बाई ने राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की सराहना करते हुए बताया कि शासन ने हम आंगनबाड़ी में कार्यरत कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को भी इस योजना का लाभ दिलाकर बहुत बड़ा उपकार किया है। मुझे प्रति माह महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार मेरे बैंक खाते में आ जाते हैं। मैं अपने घर में अकेले ही काम करने वाली हूँ, जिससे मुझे घर का काम और आंगनबाड़ी के काम में समय देना पड़ता है। आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका के रूप में कार्य करते हुए जो मानदेय मुझे प्राप्त होता है उससे मैं अपने घर का खर्च वहन करती हूँ। पूर्व में अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान नही दे पाती थी, लेकिन अब मैं महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का उपयोग अपने स्वास्थ्य एवं इलाज हेतु आने वाले खर्च में उपयोग करती हँू। बिमला बाई ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हम महिलाओं के लिए इस योजना का संचालन कर बेहतर काम किया है। इसलिए मैं भी इस राशि का उपयोग बेहतर काम में करते हुए अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखती हूँ। बिमला बाई ने बताया कि इस योजना से मिलने वाली राशि जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल वक्त का सहारा है। अब महिलाओं को अपनी छोटी-बड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आसानी से पैसा उपलब्ध हो जाता है। उसने बताया कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशि जमा होने से हम महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत हुआ है। इससे वह प्रसन्नचित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पा रही है। बिमला बाई ने महतारी वंदन योजना के लिए मुख्यमंत्रीके नेतृत्व वाले सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से आभार व्यक्त किया है।