वनरक्षक शारीरिक मापजोख व दक्षता परीक्षण भर्ती, दो हजार 4 सौ 55 अभ्यर्थी हुए शामिल

बालोद, 30 नवम्बर 2024। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत वनरक्षक के अंतर्गत वनमंडल दुर्ग के लिए 20 वनरक्षक के रिक्त पद हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण का आयोजन सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में किया गया। इस भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनूप विश्वास एवं मुख्य वन संरक्षक डाॅ. के मैचियो ने किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से चर्चा की। उन्होंने नोडल वनमंडल द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा की व्यवस्था एवं सुविधाओं की सराहना भी की। उल्लेखनीय है कि 25 से 29 नवंबर तक आयोजित वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया में 2 हजार 4 सौ 55 अभ्यर्थियों ने शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण में भाग लिया गया। जिसमें 18 सौ पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों की संख्या 6 सौ 55 रही। जिन अभ्यर्थियों के द्वारा अपरिहार्य कारणों से भर्ती में उपस्थित नहीं हो पाए उन अभ्यर्थियों को भी रिजर्व तिथि 29 तारीख को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने अंतिम अवसर प्रदान किया गया था। वनमण्डलाअधिकारी बीएस सरोटे ने बताया कि शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण में उपस्थित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के मेरिट के आधार पर 20 पदों के विरुद्ध 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के लिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन सीजी व्यापम द्वारा किया जाएगा।