मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी हादसे का शिकार

बलरामपुर 24 नवंबर 2024। महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। जहां उनके काफिले की लगभग 4 गाड़ियां आपस में टकरा गई। बताया जाता है कि, ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल मंत्री और उनके साथ मौजूद लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। राजपुर थाना क्षेत्र की यह घटना है। वहीं कुछ दिन पहले मंत्री रामविचार नेताम के गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था
उल्लेखनीय है कि, कृषि मंत्री रामविचार नेताम रामकृष्ण अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। शुक्रवार को हुए हादसे में उन्हें एक्सीडेंट में हाथ और सिर पर चोंट लगी थी। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, आप सब की दुआओं से सुरक्षित हूं।