हावड़ा के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी
हावड़ा 9 नवंबर 2024। पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह एक ट्रेन हादसा हो गया। सिकंदराबाद से कोलकाता जा रही ट्रेन संख्या 22850 सिकंदराबाद – शालीमार सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। गनीमत है कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हादसा शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। उस समय ट्रेन हावड़ा के करीब नालपुर से गुजर रही थी।