छात्रा को जान से मारने की धमकी
महासमुंद। सांकरा पुलिस ने एक छात्रा से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के मामले में अपराध दर्ज किया है। 16 वर्षीया छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने परिजनों के साथ कटंगतराई निवासी हेमंत चौहान के घर गई थी, जो हाल ही में सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे। वहां से लौटते समय गांव के पदुम गोनार और उसके भाई लक्ष्मण गोनार ने अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका एक्सीडेंट हुआ तो अच्छा हुआ। जब छात्रा ने इसका विरोध किया और पूछा कि ऐसा क्यों बोल रहे हो, तो दोनों ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पदुम गोनार और लक्ष्मण गोनार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 3(5) और 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
