मूलभूत व 15वें वित्त की राशि का भुगतान न होने से पंचायतों में अटके मूलभूत काम : चातुरी

महासमुंद। जिले के ग्राम पंचायतों को पिछले 6 महीने से मूलभूत राशि एवं 15वें वित्त आयोग की राशि का भुगतान न होने पर सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर जल्द भुगतान करने का आग्रह किया है। विधायक नंद ने कहा कि ग्राम पंचायतों में मूलभूत कार्यों के लिए फंड की कमी है। विगत 6 माह से अधिक समय से मूलभूत राशि और 15वें वित्त की राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। फंड न होने से ग्राम पंचायतों में पेयजल, नाली, साफ-सफाई सहित मूलभूत कार्य अटके हुए हैं।
उन्होंने जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर सभी लंबित राशि के तत्काल भुगतान की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसान बेहाल हैं, फसल की सही कीमत नहीं मिल रही, बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी से जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार केवल विज्ञापनों में विकास दिखा रही है।’ उन्होंने आगे कहा कि राज्य में आम जनता, किसान और पंचायतें आज अपना हक के लिए भटक रही हैं। सुशासन के नाम पर सिर्फ़ भ्रम और बहाने परोसे जा रहे हैं। विधायक नंद ने यह भी कहा कि ‘किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा करने वाली सरकार अब हर महीने बिजली के नाम पर जेब काट रही है। किसानों को खाद बीज की आपूर्ति नहीं कर पा रही है और ऊपर से बिजली बिल दोगुना कर दिया गया है। ये कैसा न्याय है?’
उन्होंने कहा कि ‘सरकार पंचायतों की राशि रोककर लोकतंत्र की जड़ों पर प्रहार कर रही है। सरपंच संघ सरायपाली ने मुझसे मुलाकात कर यह दर्द साझा किया है, और मैं यह आवाज विधानसभा से लेकर सड़क तक बुलंद करूंगी।’ विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ग्राम पंचायतों, किसानों और आम जनता की आवाज रही है। अगर सरकार ने जल्द ही लंबित राशि जारी नहीं की तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।