7 लीटर महूआ शराब जब्त
महासमुंद। सरायपाली पुलिस ने ग्राम बालसी में 7 लीटर अवैध शराब के साथ ने एक वृद्ध को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पानी टंकी के पास एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। उन्होंने नाम-पता पूछने पर ग्राम नूनपानी निवासी सुरेश भारती (64) बताया। उसके कब्जे से एक जरकीन में 7 लीटर महुआ शराब (कीमत 1400 रुपए) जब्त कर 34(2) के तहत कार्रवाई की गई है।
