मनरेगा मजदूर भी जगा रहे है मतदाता जागरूकता अलख

बालाघाट। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान हर गांव, गलियों, मोहल्ले व खेतों, नगर हाट बाजार तक पहुँच गया है। मतदाता जागरूकता के लिए मनरेगा मजदूरों द्वारा भी 19 अप्रैल को मतदान करने का अलख जगाया जा रहा है। बालाघाट जनपद के प्रतापपुर व हरदौली में किये जा रहे है कार्यो के दौरान मनरेगा मजदूरों ने मतदान का आव्हान किया है।