कमिश्नर ने आंगनबाडी केन्द्रों, उचित मूल्य की दुकानों, स्कूलों और गेहू उपार्जन केन्द्रो का किया निरीक्षण

शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने शुक्रवार को शहडोल जिले के विभिन्न स्कूलों आंगनबाड़ी केन्द्रों, गेहूं उपार्जन केन्द्रों और उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कमिश्नर ने ग्राम पंचायत दियापीपर के उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया तथा उचित मूल्य की दुकान में नाप तौल की मशीन का निरीक्षण किया जो बंद पायी गई। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को उचित मूल्य की दुकान में स्टाक की जानकारी प्रदर्शित नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि उचित मूल्य की दुकान में नाप तौल की मशीन को तत्काल ठीक कराया जाए तथा राशन दुकान में स्टाक की जानकारी भी प्रदर्शित की जाए। कमिश्नर ने भ्रमण के दौरान गोहपारू विकासखंड के ग्राम पंचायत असवारी में संचालित उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने नापतौल मशीन और स्टाक रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा उचित मूल्य की दुकान की व्यवस्था सुधारने के निर्देश प्रबंधक को दिए। क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने प्राथमिक शाला चोरमरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने स्कूल परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्दश दिए एवं मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली तथा बच्चों से किताब भी कमिश्नर ने पढवाई। कमिश्नर ने भ्रमण के दौरान गेहू उपार्जन केन्द्र सेमरा, खोहरी का भी निरीक्षण किया। तथा गेहू उर्पाजन केन्द्रों में समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने आंगनबाडी केन्द्र सरसी, प्राथमिक शाला सरसी के निरीक्षण के दौरान बच्चों को मीनू के अनुरूप् मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं आंगनवाडी केन्द्र में समुचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर प्रगति वर्मा, जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल भी साथ रहे।