कबाड़ से जुगाड़, प्रदर्शनी की विधायक ने की सराहना

कोरिया 2 अक्टूबर 2024। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय खरवत में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में ब्रेक थ्रू साइंस सोसायटी कोरिया के संयुक्त रूप से किया गया। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा संकल्प द्वारा धारित करते हुए वेस्ट मटेरियल से बच्चों ने शानदार विज्ञान माडल बनाए। विधायक भईयालाल राजवाड़ें, कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़ें, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शनी की सराहना की।
इस अवसर भईयालाल राजवाड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ’’स्वच्छ ही सेवा’’ के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के तहत बहुत ही सुंदर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, साथ ही नुक्कड़, नाटक के माध्यम से नशापान से होने वाली बुराई को प्रदर्शित की गई। उन्होनें कहा कि आज हमारे युवा वर्ग नशा के आदि हो जा रहे है। उन्होनें कहा कि हमें नशा से दूर रहकर, एवं अच्छे नागरिक बनकर देश को आगे बढ़ाना है।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि नशा मुक्ति पर जो आज बच्चों ने प्रस्तुति दी है ओ सराहनीय है, बच्चों का समाज में बहुत बड़ा दायित्व है वे लोगों को जागरूक करे कि नशा का सेवा जीवन के लिए हानिकारक है और नशे से दूर रहें, उन्होंने कहा कि वे स्वच्छता ही सेवा को सभी को अपनाना चाहिए और अपने आस-पास के लोगो एवं मोहल्ले, पारा के सभी लोगो को स्वच्छता के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें और बताएं की स्वच्छता को अपनाना सभी का दायित्व है।