मोहला 10 सितंबर 2024। जिले में संचालित शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, कृषि, उद्यानिकी एफार्मेसी आदि संस्थाओं में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु निर्धारित तिथि 16 सितंबर से 14 नवंबर है। सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने हेतु 16 सितंबर से 21 नवंबर तक तिथि निर्धारित किया गया है। छात्रवृत्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट http://postmatricscholarship.cg.nic.in पर अवलोकन किया जा सकता है ।