अधिकारीगण बच्चों के पोषण पर रखेंगे नजर, कलेक्टर ने नियुक्त किया नोडल अधिकारी

  • मोहला 10 सितंबर 2024। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्यापक बच्चों के स्वास्थ्य पोषण पर अधिकारीगण नजर रखेंगे। पोषण माह के अंतर्गत अधिकारीगण आंगनबाड़ी केन्द्रों में पहुंचकर बच्चों की स्वास्थ्य, वजन का मुआयना करेगें। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने इस संबंध में जिलाधिकारीयों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अधिकारियों को आंगनबाड़ी पहुंचकर पोषण माह के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की ऊंचाई एवं वचन नापने की विधि का प्रदर्शन किया गया। पोषण माह के अंतर्गत दिनांक 12 सितंबर से 23 सितंबर तक वजन त्यौहार मनाया जायेगा। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की वजन व ऊंचाई की नाप की जाएगी। पोषण का स्तर भी परखा जाएगा। कलेक्टर ने जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीयों को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए उन्हें निरीक्षण के दौरान सही वजन और ऊंचाई मापन करने कहा है।