सरकारी राशन दुकानों को लिए आवेदन आमंत्रित


         
   मोहला 10 सितंबर 2024।  शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु अनुविभाग मोहला स्थित 07 शासकीय उचित मूल्य दुकानों ग्राम पंचायत बोगाटोला, मडिय़ानवाड़वी, करमरी, मोतीपुर, घावड़ेटोला, हांड़ीटोला, आमाटोला के लिए 18 सितंबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। राशन दुकान के संचालन हेतु इच्छुक वृहताकार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, प्राथमिक कृषि शाखा समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्व.सहायता समूह, ग्राम पंचायत एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति निर्धारित तिथि तक अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मोहला के कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते है।