भारतीय थलसेना अग्निवीर भर्ती हेतु निःशुल्क ऑनलाईन पंजीयन शिविर में वृद्धि
आज के शिविर में जिले के युवा उत्साहपूर्वक हुए शामिल
गरियाबंद । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में आज भारतीय थलसेना अग्निवीर भर्ती में अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडसमेन, अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला) के लिए विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इच्छुक आवेदकों द्वारा उत्साह के साथ पंजीयन में भाग लिया एवं आवेदकों को अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक अग्निवीर भर्ती थलसेना की जानकारी दी। कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के युवाओं को अधिक से अधिक अग्निवीर थलसेना भर्ती में शामिल होने के लिए उक्त शिविर को 12 एवं 13 मार्च 2024 तक बढ़ाने के निर्देश दिये है। इच्छुक आवेदक थलसेना में भर्ती के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में अपना निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 31 अक्टूबर 2024 को साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक होनी चाहिए।