महिला सशक्तिकरण केन्द्र के एक संविदा पद के लिए 3 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
राजनांदगांव 22 जनवरी 2026। भारत सरकार की एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति योजना की शुरूआत की गई है। योजना के तहत जिले में राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र संचालन हेतु एक संविदा पद (जेण्डर विशेषज्ञ, अनुसूचित जनजाति) के लिए 3 फरवरी 2026 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी राजनांदगांव जिले की वेबसाईट एवं कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजनांदगांव के सूचना पटल से प्राप्त की जा सकती है।
