जल जीवन मिशन से ग्राम भालूकोन्हा के ग्रामीण जीवन में आयी खुशहाली
– नलों के माध्यम से ग्रामीणों के प्रत्येक घरों तक पहुंच रहा शुद्ध पेयजल
राजनांदगांव 22 जनवरी 2026। डोंगरगढ़ विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम भालूकोन्हा में 6 हैण्डपम्पों के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था होती थी। ग्रीष्म ऋतु में इनमें से अधिकांश हैण्डपम्पों का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता था। जल जीवन मिशन ने ग्राम भालूकोन्हा में ऐतिहासिक बदलाव ला दिया है। जिस पेयजल के लिए ग्रामीणों को रोज संघर्ष करना पड़ता था, वह अब नलों के माध्यम से ग्रामीणों के प्रत्येक घरों तक पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले ग्राम में पेयजल की बहुत समस्या थी। ग्रीष्म ऋतु में हैण्डपंप सूख जाते थे और अशुद्ध पानी के कारण बीमारियां होती थी, जिसके कारण ग्रामीणों के समय, मेहनत एवं स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता था। जल जीवन मिशन ग्रामीणों के लिए सम्मान, स्वास्थ्य और विकास की एक नई शुरूआत है।
शासन के जल जीवन मिशन अंतर्गत डोंगरगढ़ विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम भालूकोन्हा में पाइप लाईन बिछाई गई। जल स्रोतों का संरक्षण किया गया और हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया। ग्राम भालूकोन्हा के ग्रामीणों की भागीदारी से यह कार्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ। जल जीवन मिशन ने ग्राम की तस्वीर बदल दी है। अब हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। ग्रामीण महिलाओं के समय की बचत हो रही है। महिलाएं बचे हुए समय को आजीविका एवं बच्चों की शिक्षा में लगा रही हैं। जलजनित बीमारियों में कमी आयी है, जिससे स्वास्थ्य बेहतर हुआ है। ग्राम में स्वच्छता एवं जीवन स्तर में सुधार हुआ है। पेयजल की सुनिश्चित उपलब्धता से ग्रामीणों के जीवन को आसान बनाया है, बल्कि ग्राम को आत्मनिर्भर एवं स्वस्थ भी किया है। जल जीवन मिशन आने वाली पीढिय़ों के लिए एक मजबूत नींव है एवं ग्रामीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक सफलता है।
