जनपद पंचायत डोंगरगांव कार्यालय भवन में विभिन्न कक्षों का किया जा रहा जीर्णोद्धार कार्य

राजनांदगांव 22 जनवरी 2026। जनपद पंचायत डोंगरगांव कार्यालय भवन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीईओ, वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष का जीर्णोद्धार सहित अन्य जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव ने बताया कि जनपद पंचायत डोंगरगांव की सामान्य प्रशासन समिति द्वारा जनपद पंचायत डोंगरगांव कार्यालय भवन के आवश्यक जीर्णोद्धार तथा इस कार्य में होने वाले व्यय पूर्ति जनपद पंचायत निधि की ब्याज राशि से कराए जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया था। प्रस्ताव के परिपालन में उप अभियंता द्वारा प्राक्कलन तैयार किया गया एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डोंगरगांव द्वारा तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई। ग्रामीण सेवा से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर कार्यालय जनपद पंचायत डोंगरगांव के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में चर्चा कर चार कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई तथा कार्यों को पूरा करने के लिए सरपंच ग्राम पंचायत सिंगारपुर को कार्य एजेंसी अधिकृत किया गया। साथ ही प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने के पश्चात संबंधित कार्य एजेंसी को कार्य कराने के लिए कार्यादेश जारी किया गया है।