संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देश पर राजिम कुंभ कल्प मेला की तैयारियों का लिया गया जायजा

गरियाबंद, 22 जनवरी 2026/राजिम कुंभ कल्प मेला 2026 के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। संभाग आयुक्त महादेव कावरे एवं कलेक्टर बीएस उईके के निर्देश पर मेला क्षेत्र का स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान नवीन मेला मैदान, विभागीय स्टॉल, पार्किंग स्थल, आपातकालीन सेवाएं, सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, साधु-संतों के कुटी निर्माण, साधु-संतों के लिए किचन व्यवस्था तथा शौचालय निर्माण जैसे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
पुलिस अधीक्षक वेद व्रत सिरमौर को मेला स्थलों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने एवं बल के लिए आश्रय स्थलों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा की दृष्टि से निजी पार्किंग स्थलों में सीसीटीवी कैमरे, समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं सुव्यवस्थित बैरिकेडिंग करने के निर्देश भी दिए गए।
दुकानों के आबंटन के संबंध में एसडीएम विशाल महाराणा ने जानकारी दी कि मेला क्षेत्र में दुकानों के आबंटन हेतु 25 जनवरी तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे, जबकि 27 एवं 28 जनवरी को नियमानुसार दुकानों का आबंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आबंटन की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पैदल यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए मार्गों में साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। नवीन मेला मैदान में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पाइपलाइन व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए अस्थायी 10 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर संभाग आयुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर बीएस उईके, पुलिस अधीक्षक वेद व्रत सिरमौर, जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर, एसडीएम विशाल महाराणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल, उप अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे।