जिले में मतदान केंद्रों से लेकर महाविद्यालयों तक आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में आयोजित होगा मुख्य समारोह
कोरबा 22 जनवरी 2026/ निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आगामी 25 जनवरी 2026 को पूरे कोरबा जिले में 16वां ’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ (एनव्हीडी) गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन प्रातः 11 बजे से शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा में निर्धारित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में लोकतंत्र की मजबूती और मतदाता जागरूकता के इस महापर्व को जिले के प्रत्येक कोने तक पहुँचाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त विकासखंडों, तहसीलों, संकुलों तथा सभी ग्राम पंचायतों में विशेष सभाएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, विद्यालयों, मतदान केंद्रों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन सभी स्थानों पर उपस्थित जनसमूह और शासकीय अमले को लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई जाएगी। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ना तथा उन्हें अपने मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त कार्यालय प्रमुखों और संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने परिसरों में निर्धारित समय पर मतदाता शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सुनिश्चित करें। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। आयोजन के पश्चात संबंधित संस्थाओं को कार्यक्रम की फोटोग्राफ्स, वीडियो और पालन प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रेषित करना होगा। प्रशासन ने जिले के सभी प्रबुद्ध नागरिकों और युवाओं से अपील की है कि वे जिला स्तरीय मुख्य समारोह सहित अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक सम्मिलित होकर लोकतांत्रिक परंपराओं को सुदृढ़ करें।
