खरीफ बीज उपार्जन एवं रबी फसल का पंजीयन 31 तक
दुर्ग, 22 जनवरी 2026 / छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि वि.नि.लि. द्वारा खरीफ 2025 में उत्पादित कच्चा बीजों का आज दिनांक तक 307 कृषकों से 38111.84 बीज का उपार्जन कराया जा चुका है। शेष पंजीकृत कृषकों से बीज उपार्जन के लिए कृषि विभाग एवं बीज निगम द्वारा संयुक्त रूप से पंजीकृत कृषकों से संपर्क किया जा रहा है। बीज प्रबंधक एस. के. बेहरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 128 कृषकों को अग्रिम राशि रू. 2,75,58,350 करोड़ का भुगतान बीज निगम द्वारा किया जा चुका है तथा शेष 179 कृषकों को भुगतान आगामी सप्ताह तक किए जाने की प्रक्रिया जारी है। इसी प्रकार जिले के लिए 1744 हेक्टेयर रबी फसलों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में 1493 हेक्टेयर विभिन्न रबी फसलों के आवेदन प्राप्त हो चुके है, शेष रकबा 251 हेक्टेयर के आवेदन प्राप्ति उपरान्त साथी पोर्टल के माध्यम से पंजीयन प्रक्रिया किया जाना है। जिसमें कि कुल 28 बिन्दुओं का उल्लेख आवश्यक है इसलिए समय पूर्व आवेदन प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग एवं बीज निगम स्तर से प्रयास जारी है।
संदीप भोई उप संचालक कृषि दुर्ग के अनुसार पंजीयन उपरांत आगामी वर्ष लगभग 11000 क्विटल रबी फसलों का प्रमाणित बीज की आपूर्ति आसानी से की जा सकेगी। पंजीकृत किए जाने वाले फसलों में गेहूं, चना, तिवड़ा, रागी, मूंगफली, अलसी, कुसुम एवं सरसो आदि फसले प्रमुख है। छ.ग. राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था से जारी कैलेण्डर के अनुसार खरीफ 2025 के बीज उर्पाजन तथा रबी 2025-26 हेतु फसल पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
