राज्य स्तरीय रोजगार मेला : आवेदकों का साक्षात्कार 30 को
बालोद, 22 जनवरी 2026/छत्तीसगढ़, शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के द्वारा 29, 30 एवं 31 जनवरी 2026 को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें निजी क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर तकनीकी के लगभग 15 हजार पदों में चयन हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय रोजगार मेला हेतु बालोद जिले के आवेदकों का साक्षात्कार शुक्रवार 30 जनवरी 2026 को निर्धारित हैं। उक्त मेले में शामिल होने ऑनलाईन पोर्टल ईरोजगार डाॅट सीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन में रोजगार पंजीयन एवं रोजगार मेला पंजीयन दोनों अनिवार्य है। इच्छुक आवेदकों को उक्त रोजगार मेला में शामिल होने हेतु ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय का पोर्टल वर्ष 2024 से ई-रोजगार पोर्टल में परिवर्तित हो गया है। जिन आवेदकों ने 2024 के पूर्व पंजीयन कराया है ऐसे आवेदक वर्ष 2024 से प्रारंभ हुए ई-रोजगार डाॅट सीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन के नए पोर्टल पर अपने मोबाईल से घर बैठे आधार नंबर अपडेट कर सकतें हैं। आधार नंबर अपडेट नहीं कराने वाले आवेदक राज्य स्तरीय रोजगार मेला, प्लेसमेंट कैंप में भाग नहीं ले सकेगें। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय रोजगार मेला रायपुर हेतु बालोद जिले के 3576 आवेदकों ने ऑनलाईन आवेदन किया है जिसमें 1267 आवेदकों ने अपनी प्रोफाईल पूर्ण नहीं की हैं। उन्होंने ऐसे आवेदकों को शीघ्र ही अपने मोबाईल से ई-रोजगार डाॅट सीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन पोर्टल पर राज्य स्तरीय रोजगार मेला पंजीयन प्रक्रिया पर रिक्तियों का चयन कर अपनी प्रोफाईल पूर्ण करने को कहा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बालोद जिले के आवेदकों को शुक्रवार 30 जनवरी 2026 को अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं रोजगार पंजीयन कार्ड की छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य हैं। उन्होेंने बताया कि उक्त संबंध में अधिक जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद में कार्यालयीन समय अथवा दूरभाष क्रमांक 07749-299509 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
