अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न
दुर्ग, 07 जनवरी 2026 / दुर्ग जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी की सामान्य सभा की बैठक मंगलवार की संध्या कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एजेण्डा अनुसार मोबाइल मेडिकल युनिट हेतु दवाई खरीदी, वित्तीय वर्ष 2024-25 के ऑडिट रिपोर्ट अनुमोदन पर चर्चा की गयी। इसके अलावा ई-बस सेवाओं के लिए रूट चार्ट, कंडम बसों की नीलामी हेतु निविदाएं आमंत्रित करने, सड़क किनारे खड़ी कंडम गाड़ियों को निगम द्वारा हटाने की कार्यवाही, सड़कों पर टायर एवं प्लास्टिक अपशिष्ट कूड़े जलाने पर रोक लगाने व सोसायटी की बैठक नियमित अंतराल में आयोजित करने आदि पर भी चर्चा की गयी। बैठक में नगर निगम भिलाई के आयुक्त राजीव पाण्डेय, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त सुमित अग्रवाल, नगर निगम रिसाली की आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त डी. राजपूत एवं अन्य नगरीय निकायों के सीएमओ सहित परिवहन, श्रम, पर्यावरण तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
