कक्षा 06वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी
एकलव्य आवासीय विद्यालय
बालोद, 07 जनवरी 2026/ आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2026-27 अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु 07 फरवरी 2026 तक आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी 07 फरवरी 2026 तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। आॅनलाईन भरे गए फार्म में 08 फरवरी से 10 फरवरी 2026 तक त्रुटि सुधार भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन 01 मार्च 2026 को किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यार्थी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु नियमावली एवं प्रवेश नीति का अवलोकन एवं प्रवेश पत्र की जानकारी वेबसाईट एकलव्य डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर किया जा सकता है।
