सुकमा में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण को लेकर बैठकों का दौर जारी

शुद्ध मतदाता सूची बनाने पर जोर
सुकमा, 06 जनवरी 2026/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम पूरी सक्रियता से चल रहा है। मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अपडेट बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी शबाब ख़ान की अध्यक्षता में द्वितीय साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई।
राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
बैठक में राजनीतिक दलों को पुनरीक्षण कार्यक्रम की महत्वपूर्ण तिथियों और कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशासन ने सभी दलों से आग्रह किया कि वे प्रत्येक केंद्र पर अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति सुनिश्चित करें, ताकि फॉर्म-6 (नाम जोड़ना), फॉर्म-7 (नाम हटाना) और फॉर्म-8 (संशोधन) जमा करने की प्रक्रिया में तेजी आए और पारदर्शिता बनी रहे।
तहसील स्तर पर भी सक्रियता
कलेक्टर के निर्देशानुसार, जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील स्तर पर भी अनुविभागीय अधिकारियों (SDM), तहसीलदारों और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AERO) द्वारा राजनीतिक दलों के साथ बैठकें की जा रही हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु और दस्तावेज वितरण
दस्तावेज उपलब्ध कराए गए- बैठक में राजनीतिक दलों को प्रारूप 9, 10, 11 और 11A की प्रतियां सौंपी गईं। संख्यात्मक डेटा: मतदान केंद्रवार प्राप्त हुए फॉर्मों (6, 7 और 8) की वर्तमान स्थिति से प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। दावा-आपत्ति की अवधि: राजनीतिक दलों से अपील की गई है कि वे 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक की अवधि में मतदाताओं को दावा-आपत्ति दर्ज कराने में सहयोग प्रदान करें।