शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का असर जमीनी स्तर पर दिखाई देना चाहिए : कलेक्टर
सभी अधिकारी आपसी समन्वय से टीम वर्क में करें कार्य
राजनांदगांव 23 अक्टूबर 2025। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना अंतर्गत हितग्राहियों को अधिक से अधिक आवेदन कराएं तथा इस योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का असर जमीनी स्तर पर दिखाई देना चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय से टीम वर्क में कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि कृषक उन्नति योजना के तहत 15 नवम्बर से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए खाद्य विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जिला विपणन अधिकारी, सहकारिता विभाग एवं कृषि विभाग को आपसी समन्वय एवं सहयोग से टीम वर्क में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन समितियों में धान खरीदी के दौरान अनियमितता पायी गई है, वहां कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिफ्ट में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए तथा संवेदनशील केन्द्रों की जानकारी, कमांड एवं कंट्रोल टीम, बारदाना की उपलब्धता, कृषक पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने धान खरीदी के पहले डाटा एण्ट्री आपरेटर एवं अन्य कर्मचारी को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। ऐसे किसान जिनका पंजीयन तकनीकी दिक्कत के कारण नहीं हो सका है, उसका निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कहा कि 2, 3 एवं 4 नवम्बर को जिले में राज्योत्सव का आयोजन स्टेट हाई स्कूल में किया जाएगा। सभी विभागों के स्टॉल में शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने पेयजल, सफाई सहित अन्य कार्यों के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा।
कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति, मंथली टेस्ट लेने, दसवीं के परीक्षा परिणाम को बेहतर करने के लिए कहा। बोर्ड परीक्षाओं की पढ़ाई एवं तैयारी की नियमित समीक्षा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष तौर पर ध्यान देते हुए कार्य करें। मातृमृत्यु दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग समन्वय करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं से सभी एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ एवं वे स्वयं उनसे बात कर स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेंगे। कलेक्टरसभी अधिकारी समय पर कार्यालय आएंगे तथा अनुशासन का पालन करेंगे। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में कार्यों की मानिटरिंग के लिए अपर कलेक्टर को दायित्व सौंपा। उन्होंने अमृत मिशन, जल प्रदाय योजना, सिवरेज प्रोजेक्ट की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं एएचपी अंतर्गत आवास निर्माण कार्यों में प्रगति के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने ऐसे आवास जो पूर्ण हो गए है, उसे हितग्राहियों को आबंटित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत जिले को 5600 हितग्राहियों का लक्ष्य मिला है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के आवेदन, फालोअप तथा यथाशीघ्र योजनांतर्गत गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए खाद्य विभाग को निर्देश दिए। कलेक्टर ने गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कर सुपोषण की श्रेणी में लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, खाद के उठाव, धान के बदले अन्य फसल की समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि रबी अंतर्गत फसल विविधिकरण के लिए किसानों को पे्ररित करने की आवश्यकता है। किसानों को मक्का, मसूर एवं अन्य फसलों को लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आदि कर्मयोगी योजना के तहत हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव गौतम चंद पाटिल, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
