पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए टेस्ट सीरीज आयोजित

महासमुंद। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 को ध्यान में रखकर नवकिरण अकादमी में छत्तीसगढ़ पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए 08 टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। नवकिरण अकादमी के जिला समन्वयक डी. बसंत साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए 08 टेस्ट सीरीज क्रमश: 02 नवंबर रविवार को पेपर -1 (भारतीय इतिहास, छत्तीसगढ़ इतिहास), 09 नवंबर को पेपर -2 (संविधान, पंचायती राज), 16 नवंबर को पेपर -3 (विज्ञान,अर्थशास्त्र, आर्थिक सर्वेक्षण, कंप्यूटर), 23 नवंबर को पेपर 4 (भारत का भूगोल, छत्तीसगढ़ का भूगोल), 30 नवंबर को पेपर 5 (दर्शनशास्त्र, करेंट अफेयर्स, कला संस्कृति), 14 दिसंबर को पेपर -6 मेगा टेस्ट 01 (सामान्य अध्ययन, छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन), 21 दिसंबर को पेपर -7 मेगा टेस्ट 02 (सी सेट), 28 दिसंबर को पेपर 8 मेगा टेस्ट 03 (सामान्य अध्ययन, छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन), का आयोजन किया जाएगा। साव ने आगे बताया कि टेस्ट सीरीज दिलाने के लिए इच्छुक परीक्षार्थियों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।