बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा : तुषार
महासमुंद। भाजपा व किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने ग्राम गुड़रूडीह में मातर महोत्सव में कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। देश में सर्वाधिक युवा हैं, बुजुर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार में बुजुर्गों की सदा आवश्यकता महसूस की जाती है। वरिष्ठजनों की जिम्मेदारी है कि वे अपने अनुभव का लाभ आने वाली पीढ़ी को आशीर्वाद के तौर पर दें। युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज और देश समृद्ध होगा। कार्यक्रम में धनजी ध्रुव, नारायण पटेल, रमाकांत ध्रुव, अशोक साहू, शेखर साहू, निगम निषाद आदि मौजूद रहे।
