बंगाली समाज ने किया माँ काली की पूजा-अर्चना

महासमुंद । बंगाली समाज द्वारा आयोजित महाकाली विसर्जन की भव्य शोभायात्रा में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, भाजपा नेता संदीप घोष रमेश साहू शामिल हुए। नेताओं ने माँ काली की पूजा-अर्चना कर समाजिकजनों को काली पूजा की बधाई व शुभकामनाएं दी।